बिहार में कोरोना वायरस के 3934 नए मामले, संक्रमितों का आंकड़ा 80 हजार के करीब

बिहार में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3934 नए मामले सामने आए. राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 79720 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक एक दिन में 3934 नए मरीज सामने आए हैं . जबकि इस संक्रमण से जान गंवाने वालों का आंकड़ा सवा चार सौ के करीब हो गया है.

बिहार में शनिवार को कोरोना संक्रमण से 19 मरीजों की मौत हुई. इनमें से पटना के छह, गया और वैशाली के दो-दो, तथा अररिया, औरंगाबाद, भोजपुर, कैमूर, कटिहार, सुपौल, मुजफ्फरपुर, नालंदा और पूर्वी चंपारण के एक-एक मरीज थे.

शनिवार को आए नए मामलों में पटना से सर्वाधिक 534 मरीज सामने आए थे. इसके अलावा बेगुसराय में 210, कटिहार में 193, वैशाली में 160, समस्तीपुर में 147, बक्सर में 131 और नालंदा में 120 नए मरीज मिले थे. अब तक पटना में संक्रमण के करीब 13 हजार मामले आए हैं. राज्य में अब तक करीब 50 हजार मरीज ठीक हो चुके हैं. स्वस्थ होने की दर 64.72 फीसद है.

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x