केंद्र की ओर से स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत लगातार चौथी बार मध्य प्रदेश के शहर इंदौर को देश का सबसे स्वच्छ शहर घोषित किया गया है. इस लिस्ट में गुजरात का शहर सूरत दूसरे और महाराष्ट्र की नवी मुंबई तीसरे स्थान पर है. गंगा किनारे बसे शहरों में उत्तर प्रदेश की आध्यात्मिक राजधानी वाराणसी अव्वल है.

आवास व शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने गुरुवार को ट्विटर स्वच्छ सर्वेक्षण के नतीजे घोषित किए.उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘बधाइयां! इंदौर लगातार चौथे साल देश का सबसे स्वच्छ शहर बन गया है. शहर और यहां के लोगों ने स्वच्छता के प्रति गजब समर्पण दिखाया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व और नगरपालिका के सहयोग के चलते उनके इस परफॉर्मेंस के लिए बधाई.’

पुरी ने एक दूसरे ट्वीट में बताया कि ‘प्राचीन पवित्र शहर वाराणसी गंगा पर बसे शहरों में सबसे स्वच्छ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को बधाइयां, जो इस शहर का लोकसभा में प्रतिनिधित्व करते हैं. उनके विज़नरी नेतृत्व ने यहां लोगों को यह उपलब्धि हासिल करने के लिए प्रेरित किया है.’

इस सर्वे में जालंधर कैंट को देश के सबसे स्वच्छ कैंटोन्मेंट का दर्जा दिया गया है.

Banner Content
Tags: , ,

Related Article

No Related Article

0 Comments

Leave a Comment