भारत में 73 दिन बाद 8 लाख से कम हुए एक्टिव केस

भारत में कोरोना वायरस  की दूसरी लहर सुस्त पड़ती हुई नजर आ रही है. कोविड-19 के नए मामलों में लगातार गिरावट आ रही है. साथ ही एक्टिव केसों की संख्या भी नीचे आ रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 62,480  नए मामले दर्ज किए गए हैं. इस दौरान 1,587 मरीजों की घातक वायरस की वजह से मौत हुई है. पिछले कुछ दिनों से कोरोना से होने वाली मौत के आंकड़ों में कमी देखी जा रही है.

नए मामले सामने के बाद देश में संक्रमण के कुल मामले 2 करोड़ 97 लाख के पार (2,97,62,793) पार पहुंच गए हैं. अब तक संक्रमण की वजह से कुल 3,83,490 मरीजों की मौत हुई है. वहीं, कोरोना को मात देने में कामयाब रहे लोगों की संख्या देश में 2 करोड़ 85 लाख से ऊपर (2,85,80,647) है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वालों मरीजों की संख्या लगातार 36वें दिन अधिक है. पिछले 24 घंटे में 88,977 मरीज ठीक हुए हैं. इसी के साथ एक्टिव केस की संख्या में आई है. 73 दिन बाद एक्टिव केस 8 लाख के नीचे (7,98,656) आ गए हैं.

पॉजिटिविटी रेट यानी संक्रमण दर में भी गिरावट देखी जा रही है. यह 3.24 प्रतिशत पर है. लगातार 11वें दिन संक्रमण दर 5 प्रतिशत के नीचे है. पिछले 24 घंटों में 32,49,003 टीके दिए गए हैं. अब तक कुल वैक्सीन की 26,89,60,399 डोज दी जा चुकी है. टेस्टिंग की बात करें तो एक दिन में 19,29,476 टेस्ट हुए हैं.

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x