देश में ईंधन तेल के दामों पर कोई लगाम नहीं है. कीमतें हर दूसरे दिन नई ऊंचाई पर पहुंच रही हैं. रविवार की राहत के बाद सोमवार को आज फिर रिटेल फ्यूल के दामों में बढ़ोतरी हुई है. आज पेट्रोल 29 पैसे प्रति लीटर और डीजल 30 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है. इसके पहले शुक्रवार और शनिवार लगातार दो दिन पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े थे.

आखिरी बढ़ोतरी के बाद तो राजस्थान के श्रीगंगानगर में डीजल भी 100 के पार चला गया था. यहां पेट्रोल की कीमतें महीनों पहले 100 के पार हो चुकी थीं. फिलहाल यहां पेट्रोल 107 रुपए प्रति लीटर के ऊपर चल रही हैं. वहीं, आज की बढ़ोतरी के बाद लद्दाख में भी पेट्रोल 100 के पार चला गया है. आज पेट्रोल यहां 101.95 प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है.

बता दें कि 4 मई, 2021 के बाद से पेट्रोल-डीजल के दाम कुल 24 दिन बढ़ाए जा चुके हैं. यानी कि छह हफ्तों के भीतर 24 दिन कीमतें बढ़ाई गई हैं. इस अवधि में ही पेट्रोल 6.09 रुपए प्रति लीटर महंगा हो चुका है, वहीं डीजल भी 6.30 रुपए प्रति लीटर महंगा हो चुका है.

आज की बढ़ोतरी के बाद बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.41 रुपए प्रति लीटर हो गई है. वहीं, डीजल 87.28 रुपए प्रति लीटर हो गया है.

मुंबई की बात करें तो यहां पेट्रोल 102.58 रुपए प्रति लीटर हो चुका है और डीजल 94.70 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है. चेन्नई में पेट्रोल 97.69 रुपए प्रति लीटर और डीजल 91.92 रुपए प्रति लीटर डीजल बिक रहा है. वहीं कोलकाता में पेट्रोल 96.34 रुपए और डीजल की कीमत 90.12 रुपए प्रति लीटर हो गई है.

पटना में पेट्रोल 98.49 रुपए प्रति लीटर और डीजल 92.59 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है. लखनऊ में पेट्रोल 93.63 और डीजल 87.68 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं, भोपाल में पेट्रोल की कीमत 104.59 रुपए प्रति लीटर चल रही है और यहां डीजल 95.91 रुपए प्रति लीटर की कीमत पर बिक रहा है.

Banner Content
Tags: , ,

Related Article

0 Comments

Leave a Comment