शेयर मार्केट नई ऐतिहासिक ऊंचाई पर, बर्गर किंग का आईपीओ करीब दोगुने पर लिस्ट

शेयर मार्केट

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 185 अंकों की तेजी के साथ 46,284 पर खुला है, जो इसके खुलने का नया ऐतिहासिक स्तर है. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 58 अंकों की तेजी के साथ रिकॉर्ड 13,571.45 पर खुला. अमेरिका में फाइजर के कोविड टीके को मंजूरी मिलने की वजह से वैश्विक शेयर बाजारों में मजबूती देखी गयी.

सकारात्मक अंतरराष्ट्रीय संकतों की वजह से शेयर बाजार हफ्ते के पहले कारोबारी दिन नई ऐतिहासिक ऊंचाई पर खुला है. पीएसयू बैंक और मेटल शेयरों में भारी खरीदारी की वजह से बाजार ने यह ऊंचाई हासिल की है. बर्गर किंग का आईपीओ आज करीब दोगुने पर लिस्ट हुआ है.

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 185 अंकों की तेजी के साथ 46,284 पर खुला है, जो इसके खुलने का नया ऐतिहासिक स्तर है. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 58 अंकों की तेजी के साथ रिकॉर्ड 13,571.45 पर खुला. अमेरिका में फाइजर के कोविड टीके को मंजूरी मिलने की वजह से वैश्विक शेयर बाजारों में मजबूती देखी गयी.

कारोबार के दौरान सेंसेक्स 46,373.34 के नए रिकॉर्ड स्तर तक पहुंचा, इसी तरह निफ्टी ने भी 13,597.50 तक जाकर ऊंचाई का नया रिकॉर्ड बनाया. आईटी और Auto के अलावा बाकी सभी सेक्टर हरे निशान में चल रहे हैं. शुरुआती कारोबार में करीब 1292 शेयरों में तेजी और 255 शेयरों में गिरावट देखी गयी.

बर्गर किंग का आईपीओ 92 फीसदी प्रीमियम पर ​लिस्ट 

बर्गर किंग का आईपीओ बीएसई पर 115.35 रुपये पर लिस्ट हुआ है जो इसके इश्यू प्राइस 60 रुपये से करीब 92 फीसदी ज्यादा है. इसी तरह एनएसई पर यह 112 रुपये पर लिस्ट हुआ. सोमवार को रुपया डॉलर के मुकाबले सपाट स्तर 73.64 पर खुला है. शुक्रवार को रुपया 73.65 पर बंद हुआ था.

इसके पहले पिछले हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार में बहार लौटी. सुबह हरे निशान में खुले बीएसई सेंसेक्स ने कारोबार के दौरान 46,309.63 की ऐतिहासिक ऊंचाई हासिल की. बाद में शेयर बाजार की बढ़त कम हो गयी लेकिन कारोबार के अंत में सेंसेक्स 139.13 अंकों की तेजी के साथ 46,099.01 पर बंद हुआ.

इसी तरह एनएसई निफ्टी ने आज 13,579.35 की रिकाॅर्ड ऊंचाई हासिल की. कारोबार के अंत में निफ्टी 35.55 अंकों की बढ़त के साथ 13,513.85  पर बंद हुआ. निफ्टी 34 अंकों की तेजी के साथ 13,512.30 पर खुला था. पिछले हफ्ते सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में से आठ के मार्केट कैपिटल में करीब 1,53,041 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ.

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x