अमेरिकी फेडरल रिजर्व बैंक की ओर से नीतिगत दरों को उम्मीद से पहले बढ़ाए जाने के डर ने बुलियन मार्केट में हलचल मचा रखी है. इंटरनेशनल मार्केट में सोना गिरकर अपने चार महीनों के निचले स्तर पर पहुंच गया है. इसके चलते सोमवार को मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड और सिल्वर फ्यूचर में जबरदस्त गिरावट दिखाई दी. सोना आज 1 फीसदी से ज्यादा गिर गया. वहीं, सिल्वर में भी बड़ी गिरावट दिखी है. वहीं स्पॉट गोल्ड भी बहुत बड़ी गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है. अच्छे US जॉब डेटा के चलते डॉलर और यूएस ट्रेजरी यील्ड में तेजी ने सोने की चमक फीकी कर दी है.

आज MCX पर अक्टूबर कॉन्ट्रैक्ट के गोल्ड में 1.4 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई और सोना ओपनिंग में गिरावट के साथ 45,981 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से ट्रेड कर रहा था. वहीं, सितंबर सिल्वर 1.9 फीसदी की गिरावट लेकर 63,730 रुपये प्रति किलोग्राम की दर पर था. इंटरनेशनल मार्केट में स्पॉट गोल्ड यानी सोने के हाजिर दामों में भी  बड़ी गिरावट दर्ज हुई. स्पॉट गोल्ड 2.3% गिरकर 1,722.06 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया था.

Banner Content
Tags: , ,

Related Article

0 Comments

Leave a Comment