भारत में कोरोनावायरस से पिछले 24 घंटों में अब तक की सबसे ज़्यादा मौतें दर्ज की गई है. 8 सितंबर की सुबह तक पिछले 24 घंटों में कोरोना से संक्रमित 1,133 मरीजों की मौत हुई है. वहीं, एक दिन में देश में 75,809 नए COVID-19 के केस दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही देश में अब तक कोरोना के कुल मामले 42,80,422 हो चुके हैं. 1133 लोगों की मौत के साथ देश में कुल मौतों का आंकड़ा 72,775 पर पहुंच गया है.
अगर रिकवरी रेट की बात करें तो देश का कोरोना रिकवरी रेट 77.65% चल रहा है. ठीक होने वालों की संख्या 33 लाख के पार हो गई है. पिछले 24 घंटे में 73,521 मरीज ठीक हुए हैं. अब तक कुल ठीक हुए मरीजों की संख्या 33,23,950 है. एक्टिव मरीज़ों का फीसद 20.64% पर है. यानी देश में कुल 8,83,697 एक्टिव मामले हैं.
डेथ रेट पर 1.70% चल रहा है. वहीं, पॉजिटिविटी रेट गिरकर 6.90% पर आ गया है. यानी कि देश में जितनी कोरोना टेस्टिंग हो रही है, उनमें से 6.90 फीसदी सैंपल पॉजिटिव निकल रहे हैं. पिछले 24 घंटों में 10,98,621 सैंपलों की टेस्टिंग हुई है. वहीं, अब तक कुल टेस्ट की संख्या 5,06,50,128 हो चुकी है.
भारत की टेस्टिंग की रफ़्तार
– 1 करोड़ टेस्ट भारत में 6 जुलाई को पूरे हुए, इसके लिए भारत को 159 दिन का समय लगा
– 2 करोड़ टेस्ट 2 अगस्त को पूरे हुए। 1 से 2 करोड़ तक पहुंचने में भारत को सिर्फ 27 दिन लगे
– 3 करोड़ टेस्ट 16 अगस्त को पूरे हुए, 2-3 करोड़ तक पहुंचने के लिए भारत को सिर्फ 14 दिन का समय लगा
– 4 करोड़ टेस्ट 28 अगस्त को पूरे हुए, 3-4 करोड़ तक पहुंचने के लिए भारत को सिर्फ 12 दिन का समय लगा
– 5 करोड़ टेस्ट 7 सितंबर को पूरे हुए, 4-5 करोड़ तक पहुंचने के लिए भारत को सिर्फ 10 दिन का समय लगा