देश में कोरोना वायरस के नए माममों में भले ही कमी आने लगी है लेकिन, अब भी कुछ राज्यों में स्थिति चिंताजनक बनी है. देश के 58 जिलों में अब भी साप्ताहिक संक्रमण दर  10 प्रतिशत से ऊपर है. ये जिले केरल, अरुणाचल प्रदेश, असम,सिक्किम राजस्थान और महाराष्ट्र समेत अन्य राज्यों से हैं. राजस्थान, केरल और मणिपुर में ऐसे जिलों की संख्या सबसे ज्यादा है, जहां पॉजिटिविटी रेट 10 प्रतिशत से ऊपर है.

जिन 58 जिलों में 10 प्रतिशत से ज्यादा संक्रमण दर रिपोर्ट हो रही है, उनमें अरुणाचल प्रदेश के 5 जिले, असम एवं सिक्किम के 4-4 जिले, केरल के 8, महाराष्ट्र-पुदुच्चेरी-ओडिशा के एक-एक, मणिपुर के 8 और मेघालय के सात जिले हैं. इसी प्रकार, त्रिपुरा, मिजोरम और नागालैंड के तीन-तीन जिले, राजस्थान के 10 जिले शामिल हैं. वहीं, 58 जिले ऐसे हैं जहां संक्रमण दर पांच से 10 प्रतिशत के बीच बनी हुई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में देश में संक्रमण के 37,154 नए मामले सामने आए हैं जबकि इस दौरान, 724 लोगों की खतरनाक वायरस की वजह से जान गई. बीते 24 घंटे में 39,649 मरीज ठीक हुए हैं जबकि अब तक कुल 3,00,14,713 लोग वायरस को मात दे चुके हैं. वहीं, कुल 408764 लोगों की वायरस की वजह से जान गई है.

Banner Content
Tags: ,

Related Article

0 Comments

Leave a Comment